रायपुर। जीत जितनी बड़ी उतना ही अपेक्षा और जिम्मेदारी का एहसास भी होना चाहिए. ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां कोई पार्टी सभी निगम जीते, यह रिकॉर्ड है. ताम्रध्वज की सीख सीख लिए हैं कि बहुत सारे रिश्तेदार बन जाएंगे, उनसे सावधान रहना है. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी के इंडोर स्टेडियम में नगरीय निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान समारोह में कही.
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को नसीहत देते हुए कहा कि बच्चों की खेलकूद व्यवस्था, साफ-सफाई और पर्यावरण का ख्याल रखना है. राजनीति में आप जनता के नजर से ओझल हुए और आप गायब हो जाएंगे. शासन की योजनाओं का अध्ययन करें, जिससे वार्ड के नागरिक तक सही जानकारी पहुंच सके. गरीब का आशीर्वाद मिलता है तो सबसे ज़्यादा संतुष्टि मिलती है. आप ही हमारे ब्रांड अम्बेसडर हैं. यह ध्यान रखें. अब ग्रामीण क्षेत्र के चुनाव में अपने साथियों की मदद कीजिये. जैसे रिकॉर्ड नगरीय निकाय में बनाया वैसे ही ग्रामीण क्षेत्रो में जीतिए यह अपेक्षा है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार लोगों को जोड़ने का काम कर रही है, दिल्ली सरकार तोड़ने का काम कर रही है. 5 साल जो बीता वो मोदी का समय था. ये जो 7-8 महीना बीता यह अमित शाह का है. दोनों मिलकर हिंदुस्तान के लोगों को अंग्रेजी सिखाने का काम किया. लोकसभा चुनाव के समय पुलवामा की घटना घटी थी, उस वक्त सवाल किया था कि जिस सड़क पर परिंदा पर नहीं मार सकता, उसी गाड़ी को टक्कर कैसे मारी जो बुलेटप्रूफ नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : LIVE : नवनिर्वाचित महापौर, सभापति और अध्यक्षों को सीएम भूपेश बघेल कर रहे सम्मानित
मुख्यमंत्री ने कहा कि डीएसपी देवेंद्र सिंह के बारे में कहा जा रहा है कि जो पुलवामा की घटना के समय वहां पदस्थ था. ये अफजल को दिल्ली पहुंचाने का काम किया. अमित शाह और मोदी के बीच मनमुटाव हो चुका है, जिससे देश पीस रहा है. किसी से नागरिकता को साबित करने के लिए कहना शर्मनाक और दुर्भाग्यजनक है.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि जनता ने सरकार को 10 में से 10 नंबर दिए. कोरबा को छोड़कर सभी जगह पार्षदों की संख्या ज्यादा थी. कोरबा में स्वतंत्र उम्मीदवारों ने हमे समर्थन दिया. 137 वर्ष पहले धमतरी का गठन हुआ, वहां पहली बार कांग्रेस को जीत हासिल हुई है. नगरों में आमतौर से भाजपा का दबदबा रहता है, ये शहरों के चुनाव थे. स्थानीय निकायों में ऐतिहासिक जीत हासिल की. भाजपा पूरी तरह साफ है.
उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सीएए और एनआरसी को लेकर जनता में डर का माहौल है. पूरे देश में एनआरसी लागू करने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए जनता ने एकसिरे से इन्हें खारिज किया. हमने काम किए, निर्णय लिए. जनता से जुड़े मुद्दों का समाधान किया. उससे प्रभावित होकर यह नतीजे आए. भूपेश बघेल के नेतृत्व की वजह से यह नतीजे आए.
पुनिया ने कहा कि विधानसभा में तीन-चौथाई से जीते. उसके बाद उपचुनाव जीते, उसके बाद नगरीय निकाय जीते. मोहन मरकाम ने सेनापति की तरह मेहनत की. हर जगह जाकर संगठन को प्रोत्साहित किया. उपचुनाव में जुटे रहे. निकाय में ऐतिहासिक मेहनत की. शिव डहरिया ने जनकल्याणकारी नीतियां बनाई. मंत्रियों ने जिला के प्रभारी की हैसियत से एक राय बनाई, सही उम्मीदवार चुने, जिसकी वजह से ये परिणाम दिया. अब ग्रामीण चुनाव में मदद करें.
इससे पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने उद्बोधन में चुनावी रिश्तेदारों से सावधान रहने की बात कही. हम ही लोग नहीं जानते कौन-कौन रिश्तेदार हैं. जब जीतों तब पता चलता है कि कौन-कौन भांजा हैं. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हम छत्तीसगढ़ में 5 साल नहीं 15- 20 साल राज करें यह चुनौती है.