बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर पोस्ट के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 5 मई, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. बैंक ऑफ इंडिया ने ऑफिसर (क्रेडिट), मैनेजर, सिक्युरिटी ऑफिसर, तकनीकी (मूल्यांकन) और तकनीकी (परिसर) के 702 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 5 मई 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिसर (क्रेडिट) पोस्ट के लिए आवेदन 20 अप्रैल 2017 से शुरू हो गया है और 5 मई 2017 तक आवेदन कर सक हैं. ऑफिसर (क्रेडिट) के अलावा अन्य पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 26 अप्रैल 2017 से शुरू होगी.
कैसे करें आवेदन :
1- बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाएं.
2- वेबसाइट पर करियर टैब पर क्लिक करें.
3-इसके बाद ऑनलाइन अप्लिकेशन सब्मिशन पेज पर जाएं.
4- अप्लिकेशन फॉर्म में डीटेल भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
5- आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है.