नई दिल्ली. चुनाव में पोस्टर-ट्विटर वॉर के बीच बीजेपी ने अरविंद केजरीवार (Arvind Kejriwal) को पलटूराम बताते हुए एक वीडियो (Video) जारी किया है. दिल्ली भाजपा (BJP) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर सीएम केजरीवाल के लिए एक वीडियो अपलोड किया है. वीडियो में शक्तिमान के टाइटल गीत के आधार पर पलटूराम लिखा गया है और सीएम केजरीवाल को पलटूराम बताया गया है. ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और इसे अब तक लाखों लोग अलग-अलग तरीके से देख चुके है.
पहले केजरीवाल जारी कर चुके है चुनावी गीत
आम आदमी पार्टी (AAP) ने इससे पहले अपनी पार्टी का चुनावी गीत जारी किया था. लागे रहो केजरीवाल गीत में उन्होंने आप के पांच साल का रिपोर्ट कार्ड था. बकौल पार्टी गीत में केजरीवाल व आप सरकार के अब तक किए कामों का लेखा-जोखा है. इसके अलावा चुनावी वादे पूरे करने, बिजली हॉफ, पानी माफ जैसे नारे को भी गीत का हिस्सा बनाया गया है. सोशल मीडिया पर आते ही गीत वायरल हो गया था.
PALTURAM pic.twitter.com/SjQfEryVxH
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 14, 2020