चंडीगढ़। साध्वियों से बलात्कार के दोषी डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उनके पूर्व ड्राइवर खट्टा सिंह ने अपना बयान दोबारा दर्ज कराने की अर्जी सीबीआई कोर्ट पंचकूला में दी है. खट्टा सिंह ने कहा कि वो पत्रकार छत्रपति और रंजीत हत्याकांड में नए सिरे से गवाही देना चाहता है. उसने कहा कि गुरमीत के डर से उसने पहले गलत बयान दिया था.

अब 22 सितंबर को सीबीआई कोर्ट ये तय करेगी कि खट्टा सिंह दोबारा गवाही दे सकता है या नहीं.

रंजीत मर्डर केस की अगली सुनवाई 18 सितंबर को

सीबीआई कोर्ट में 16 सितंबर को डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह मर्डर केस में सुनवाई हुई. इस दिन 31 गवाहों के बयान कोर्ट में पढ़े गए. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरमीत राम रहीम की पेशी हुई. कोर्ट में आरोपी कृष्ण लाल, अवतार सिंह, जसबीर, सबदिल और इन्द्रसेन पेश हुए. मामले में अगली सुनवाई 18 सितंबर को होगी.

वहीं सीबीआई कोर्ट पत्रकार छत्रपति हत्याकांड की सुनवाई 22 सितंबर को करेगी. पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के आरोप में निर्मल सिंह, कृष्ण लाल और कुलदीप कोर्ट में पेश हुए.