मुंबई. मॉडल और एक्ट्रेस शीतल ठाकुर अपनी सगाई के बाद से मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. उन्होंने पिछले दिनों विक्रांत मैसी से सगाई रचाई और जल्द ही वे शादी के बंधन में बंधने वाली है.
शीतल बालिका वधु और Qubool हैं के रूप में टीवी शो में अभिनय कर चुकी है. वह कई बड़े कंपनियों के विज्ञापन में भी नजर आ चुकी है. शीतल ने हिंदी फिल्म की शुरुआत “लुटेरा” है (2013) से हुई थी. बता दें कि शीतल ने बी.टेक करने के बाद एक निजी कंपनी में इंजीनियर की नौकरी करती थी.
शीतल की वो हॉट तस्वीरें जो आपको दिवाना बना देगी