मुंबई. 62 वें ग्रैमी अवॉर्ड ( Grammy Award) का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड शो में शामिल होने प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopda) पति निक जोनास के साथ पहुंची.
इस दौरान प्रियंका ने बेहद बोल्ड गाउन और सेक्सी गाउन पहना था. अमेरिका के लॉस एंजेलिस में हुए इस इवेंट में जैसे ही प्रियंका ने एंट्री ली, हर कोई उन्हें देखकर दंग रह गया. यह पहला मौका था जब प्रियंका इतने बोल्ड अंदाज में नजर आईं. इवेंट के रेड कापरेट पर प्रियंका ने पति के साथ जमकर पोज दिए. निक खुद से 10 साल बड़ी पत्नी प्रियंका (Priyanka Chopda) से नजरें ही नहीं हटा पा रहे थे. प्रियंका (Priyanka Chopda) कभी शर्माते तो कभी पति को चीभ चिढ़ाती नजर आई.
इस HOT एक्ट्रेस की BOLD तस्वीरें देख आपकी आंखे होंगी ‘शीतल’
प्रियंका ने ऑफ व्हाइट कलर का गाउन पहना था. उनकी ईयरिंग्स और बेली बटन पर क्रिस्टल स्टड लगे थे. प्रियंका की ड्रेस डिजाइनर निकोलस जिब्रान ने तैयार की है. हॉलीवुड में प्रियंका (Priyanka Chopda) की हेयरस्टाइल और मेकअप की खूब तारीफ हो रही है. वहीं निक ने मैटलिक गोल्डन सूट के साथ मैचिंग शूज कैरी किए थे. बता दें, इस शो को अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर एलिसिया किज होस्ट करे रही हैं. ये अवॉर्ड्स अमेरिकन रिकॉर्डिंग अकादमी की तरफ से दिए जा रहे हैं.
OMG! देसी गर्ल Priyanka Chopra को किसने खिलाई इतनी मिर्ची की रोने लगी प्रियंका
देसी गर्ल ने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, ओपन हेयर्स से पूरा किया था. वहीं निक गोल्डन फॉर्मल कपड़ों में हैंडसम दिखे. रेड कार्पेट पर निकयंका ने जमकर पोज दिए. कपल की ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं. फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं.