रायपुर. प्रदेश के किसानों से खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में अब तक 63 लाख 47 हजार 126 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. सरकार ने इस साल 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. राज्य के 19 लाख 52 हजार 736 पंजीकृत किसानों में से अब तक 14 लाख 95 हजार 77 किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदा गया है. धान बेचने वाले 14 लाख 15 हजार 595 किसानों को 10,904 करोड़ 33 लाख रुपए का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में किया गया है.

खाद्य विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के बस्तर जिले में 94 हजार 357 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. इसी प्रकार बीजापुर जिले में 35 हजार 296 मीट्रिक टन धान, दंतेवाडा जिले में 7 हजार 224 मीट्रिक टन, कांकेर जिले में एक लाख 95 हजार 549 मीट्रिक टन, कोण्डागांव जिले में 92 हजार 822 मीट्रिक टन, नारायणपुर में 11 हजार 686 मीट्रिक टन, सुकमा में 24 हजार 530 मीट्रिक टन, बिलासपुर जिले में 3 लाख 91 हजार 818 मीट्रिक टन, जांजगीर-चांपा में 6 लाख 84 हजार 577 मीट्रिक टन, कोरबा में 67 हजार 21 मीट्रिक टन, मुंगेली जिले में 2 लाख 44 हजार 69 मीट्रिक टन, रायगढ़ जिले में 3 लाख 54 हजार 411 मीट्रिक टन, बालोद में 4 लाख 12 हजार 925 मीट्रिक टन, बेमेतरा जिले में 3 लाख 77 हजार 650 मीट्रिक टन और दुर्ग जिले में 3 लाख 7 हजार 966 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है.

कबीरधाम जिले में 2 लाख 15 हजार 538 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है. राजनांदगांव जिले में 4 लाख 84 हजार 630 मीट्रिक टन, बलौदाबाजार में 4 लाख 80 हजार 826 मीट्रिक टन, धमतरी में 3 लाख 16 हजार 398 मीट्रिक टन, गरियाबंद में 2 लाख 36 हजार 784 मीट्रिक टन, महासमुन्द में 5 लाख 5 हजार 303 मीट्रिक टन, रायपुर जिले में 4 लाख 24 हजार 52 मीट्रिक टन, बलरामपुर में 82 हजार 717 मीट्रिक टन, जशपुर जिले में 51 हजार 510 मीट्रिक टन, कोरिया जिले में 55 हजार 153 मीट्रिक टन, सरगुजा जिले में एक लाख 2 हजार 463 मीट्रिक टन और सूरजपुर जिले में 89 हजार 849 मीट्रिक टन धान खरीदी की गई है.