हेमंत शर्मा, रायपुर। रेलवे पटरी चोरी के मामले में गैंग का सरगना विनोद मराठा से पूछताछ के बाद नागपुर की RPF की टीम ने इस्पात इंडिया लिमिटेड के सिक्युरिटी सुपरवाईजर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों कंपनियों इस्पात इंडिया और हिंदुस्तान क्वाइल लिमिटेड के मालिकों को 10 दिन के अंदर उपस्थित होकर जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है.

वहीं सुपरवाइजर से पूछताछ के बाद दोनों कंपनियों के प्लांट चीफ मैनेजरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. अब RPF की टीम प्लांट मैनेजरों को जल्दी ही गिरफ्तार करेगी. RPF की पूछताछ में सुपरवाइजर ने बताया कि चोरी की गई आधी पटरी को गला दिया गया था.

बताया जा रहा है कि RPF को विनोद मराठा गैंग के 10 से 12 सदस्यो की जानकारी मिली है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है.