स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 मैच रविवार 2 फरवरी को खेला जाएगा, ये मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा जहां सबकी नजर रहेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार दिन में 12.30 बजे से खेला जाएगा.
टीम इंडिया का मिशन क्लीन स्वीप
टीम इंडिया न्यूजीलैंड में जहां पहली बार टी-20 सीरीज जीतने में कामयाब हुई है और अब सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच को भी जीतकर सीरीज को कीवी धरती पर पहली बार क्लीन स्वीप करने के फिराक में रहेगी. तो वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम किसी भी कीमत पर इस मैच को जीतकर कम से कम एक मैच तो सीरीज में जीतना ही चाहेगी.
सीरीज में अबतक
5 मैच की टी-20 सीरीज में अबतक 4 मुकाबले हो चुके हैं जहां भारतीय टीम ने सभी मुकाबले अपने नाम कर लिए हैं, टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, फिर सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी, इसके बाद सीरीज के तीसरे और चौथे टी-20 मैच में सुपर ओवर में जीत हासिल की थी.
कहीं इस बार भी सुपर ओवर तो नहीं होगा ?
मौजूदा टी-20 सीरीज में एक खास बात और देखने को मिल रही है, कि आखिरी समय में न्यूजीलैंड के हाथ से मैच निकल जा रहा है. पिछले दो टी-20 मैच खेले गए दोनों ही मैच रोमांच के चरम पर आकर खत्म हुए, दोनों ही मैच सुपर ओवर तक पहुंचे और सुपर ओवर में ही कीवी टीम दोनों ही मैच में पस्त हो गई.
ऐसे में अब देखना ये है कि सीरीज के इस आखिरी टी-20 मैच में क्या होता है, क्या कीवी टीम सम्मान की इस लड़ाई में जीत हासिल कर पाएगी, या फिर टीम इंडिया क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो जाएगी, देखना दिलचस्प होगा.