बलरामपुर। जिले के रामनगर कला गांव में मंगलवार सुबह मक्के के खेत मे छिपे भालुओं के दल ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. हमले में 1 की मौत हो गई वहीं 1 ग्रामीण घायल हो गया. जिसे उपचार के लिए बलरामपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.
बलरामपुर विकासखण्ड के ग्राम रामनगर कला निवासी 58 वर्षीय श्यामलाल दत्त आज सुबह अपने खेत जा रहे थे. इसी दौरान भालुओं के दल ने मक्के की खेत के पास उन पर हमला कर दिया. श्याम लाल को भालुओ के चंगुल में फंसा देख एक युवक उन्हें बचाने गया तो उसके ऊपर भी भालुओं ने हमला कर दिया. भालुओं के इस हमले में श्यामलाल की जहां मौत हो गई वहीं बचाने गया युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वन विभाग ने दी आर्थिक सहायता
वन विभाग के अधिकारी घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पहुँचे और घायल युवक को तत्कालिक आर्थिक सहायता राशि के तौर पर एक हजार रुपये दिए. इसके अलावा बलरामपुर वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस के श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक के परिजनों को नियमानुसार तत्कालिक आर्थिक सहायता राशि के तौर पर 25 हजार रुपये दी जाएगी।