स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया में जब से युवराज सिंह टीम से बाहर हुए हैं तभी से टीम को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए एक मबजूत बल्लेबाज की तलाश थी, इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए टीम में कई एक्सपेरीमेंट किए गए कई खिलाड़ियों को आजामाया गया. लेकिन टीम को हर बार नाकामी ही हाथ लग रही थी कोई भी बल्लेबाज इस नंबर पर सेट नहीं हो पा रहा था या यूं कहें कि स्कोर नहीं कर पा रहा था.
पिछले कुछ समय से टी-20 क्रिकेट हो या फिर वनडे क्रिकेट इस नंबर पर भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को आजामा जा रहा है, और ये बल्लेबाज इस नंबर पर अच्छे फॉर्म में भी चल रहा है साथ ही स्कोर भी कर रहे हैं.
श्रेयस अय्यर ने अभी इस नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कई बार खुद को साबित किया और आज तो न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर ने मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के लिए शतकीय पारी खेली, अगर भारतीय टीम 348 रन के टारगेट तक पहुंची तो उसकी वजह रहे श्रेयस अय्यर जो उन्होंने बल्लेबाजी ऑर्डर नंबर चार पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया.
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मैच में शानदार 103 रन की पारी खेली जिसके लिए 107 गेंद का सामना किया, श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 1 सिक्सर भी लगाया.
गौरतलब कि बल्लेबाजी ऑर्डर नंबर-4 पर बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं होता है, इस नंबर पर बल्लेबाज को किस सिचुएशन में बल्लेबाजी करनी होगी कोई कह नहीं सकता ऐसे में यहां एक धाकड़ और भरोसेमंद बल्लेबाज की जरूरत होती है, ऐसे में श्रेयस अय्यर ने पिछले कुछ मैच से जिस तरह से शानदार खेल का नजारा पेश किया है, कहा जा सकता है कि अय्यर नंबर-4 के मजबूत दावेदार बन गए हैं, या यूं कहें कि अपनी जगह उन्होंने पक्की कर ली है.