नई दिल्ली। अमरीका में जन्में 20 वर्षीय स्वीडिश खिलाड़ी अर्मान्ड डुप्लेंटिस ने 6.17 मीटर की ऊंचाई को लांघकर पोल वॉल्ट में नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है. यह कारमाना अर्मान्ड ने पोलेंड के तुरान शहर में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स इंडोर टून मीट में शनिवार को किया.
यूरोपीय चैंपियन अर्मान्ड के पहले पोल वॉल्ट का विश्व रिकार्ड रेनॉड लेवीलेनी ने 2012 में 6.16 मीटर की ऊंचाई लांघकर बनाया था. इसके एक सप्ताह पहले ही जर्मनी में रिकार्ड तोड़ने का असफल प्रयास किया था, लेकिन उस नाकामयाबी को पीछे छोड़ते हुए तुरान में महज एक सेंटीमीटर से विश्व रिकार्ड को तोड़ने में कामयाबी हासिल की है.
जीत के बाद चर्चा में अर्मान्ड ने बताया कि यह काम ऐसा है, जिसे वह तीन साल की उम्र से करना चाह रहा था. यह एक बड़ा साल है, और बेहतर तरीके से इसकी शुरुआत हुई है. हालांकि, इस रिकार्ड पर वर्ल्ड एथलेक्टिस की आधिकारिक मुहर लगने में अभी समय लगेगा. लेकिन ऐसे समय जब 24 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक शुरू होना है, अर्मान्ड ने संदेश दे दिया है.
Swedish pole vaulter Armand Duplantis broke the men’s world record 🤯
(via @dreasduplantis, @mondohoss600) pic.twitter.com/kvFKzpchog
— SportsCenter (@SportsCenter) February 8, 2020