दिल्ली। फायरब्रांड मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने नागरिकता कानून को लेकर सरकार को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर कागज नहीं दिखाएंगे, भले ही सीने पर गोली खानी पड़े।
 
गौरतलब है कि ओवैसी सीएए और एनआरसी को लेकर मोदी सरकार पर शुरू से हमलावर रहे हैं। ओवैसी पहले भी सीएए को भेदभाव पूर्ण बता चुके हैं। उन्होंने कहा था कि इस कानून के जरिए मुसलमानों को परेशान किया जाएगा। ओवैसी शुरू से ही इस कानून के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं और सरकार से सीधा मोर्चा ले रहे हैं।
अब ओवैसी ने कहा है कि सीएए के जरिये सरकार सिर्फ मुसलमानों को परेशान करने की कोशिश में लगी है। उन्होंने सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा कि मैं किसी भी कीमत पर कागज नहीं दिखाऊंगा भले ही इसके लिए मुझे सीने पर गोली खानी पड़े। उन्होंने इस बयान के जरिये भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के बयान पर तंज कसा था।