श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ मंत्री नईम अख्तर आतंकियों के हमले से आज बाल-बाल बच गए. आज आतंकियों ने पुलवामा के त्राल में बस स्टेशन के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में ग्रेनेड से हमला किया. इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. इस ब्लास्ट में जम्मू कश्मीर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के कई जवान भी घायल हैं. हालांकि जम्मू-कश्मीर के मंत्री नईम अख्तर बाल-बाल बच गए.

वहीं ग्रेनेड ब्लास्ट में मरनेवालों में एक महिला शामिल है. घायलों को त्राल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने ब्लास्ट के बाद फायरिंग भी की. जिसमें CRPF की 180वीं बटालियन के 7 जवान घायल हैं.

गौरतलब है कि 20 सितंबर को भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर जवाहर सुरंग के पास सशस्त्र सीमा बल के जवानों पर आतंकियों ने हमला किया था. इसमें एक जवान ने शहादत पाई थी और 5 जवान घायल हो गए थे. हमला बनिहाल में हुआ था, जहां सड़क निर्माण हो रहा है और सुरक्षा के लिए सशस्त्र सीमा बल की 14वीं बटालियन के जवान तैनात थे.

पाकिस्तान बार-बार कर रहा है सीजफायर का उल्लंघन

वहीं पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और बार-बार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान ने अरनिया सेक्टर की बीएसएफ की चौकियों पर गोलीबारी की. हालांकि बीएसएफ के अधिकारी ने बताया कि भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.