मुंबई. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपनी शादी (Wedding) को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही थीं. लेकिन शादी से इतर बॉलीवुड सिंगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बच्चों को दो हजार के नोट बांटती नजर आ रही हैं. वीडियो में सिंगर फैंस के साथ सेल्फी क्लिक करवा रही होती हैं, तभी उन्हें कुछ बच्चे घेरकर खड़े हो जाते हैं. उन्हें देखकर  नेहा कक्कड़ अपने पर्स से दो हजार का नोट निकालकर बच्चों को देती हैं. वीडियो में नेहा कक्कड़ का अंदाज देखकर उनके फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं.

 नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में जैसे ही नेहा कक्कड़ अपने आस-पास खड़े बच्चों को देखती हैं, वैसे ही वह पर्स से दो हजार की नोट निकालकर बच्चों को दे देती हैं और उनसे कहती हैं कि आपस में बांट लेना. लेकिन उन्हीं मे से एक बच्ची ने सिंगर ने कहा कि वह नहीं देगी. इस पर नेहा कक्कड़ ने दूसरी बच्ची को भी दो हजार का नोट निकालकर दे दिया. इसके अलावा जब नेहा वहां से जाने लगती हैं तो फोटोग्राफर्स उनसे उनकी शादी को लेकर सवाल करते हैं, जिसपर सिंगर हंस देती हैं.

https://www.instagram.com/p/B8o5-ysHRWo/?utm_source=ig_web_copy_link