दिल्ली। एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर विपक्ष के निशाने पर रही सरकार और देशवासियों के लिए राहतभरी खबर है। हम दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकानमी हो गए हैं।
अब भारत दुनिया की पांचवी सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था बन गया है। हमने ये मुकाम 2019 में ब्रिटेन और फ्रांस को पछाड़कर हासिल किया है। अमेरिका के थिंंक टैैंक वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने एक रिपोर्ट जारी करके इस बारे में बताया कि आत्म निर्भर बनने की पहले की पॉलिसी से भारत अब आगे बढ़ गया है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि ‘भारत ने साल 2019 में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़कर दुनिया की पाांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था का तमगा हासिल किया है।
सकल घरेलू उत्पाद यानि कि GDP के आंकड़ों पर गौर करें तो भारत 2,940 अरब डॉलर (2.94 ट्रिलियन डॉलर) के साथ विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है जबकि इस दौरान ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2,830 अरब डॉलर (2.83 ट्रिलियन डॉलर) रही। वहीं फ्रांस की अर्थव्यवस्था का आकार 2,710 अरब डॉलर (2.7 ट्रिलियन डॉलर) का है।