बिलासपुर- पिछले दिनों सूबे के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा अपने शुगर का इलाज कराने डाॅक्टर की बजाए कंबल बाबा के पास पहुंचे थे, तो कई दिनों तक खूब सुर्खियों में रहे. मामला उठने के बाद पैकरा ने मीडिया से यहां तक कहा था कि वह तब तक कंबल बाबा के पास जाएंगे, जब तक उनका शुगर ठीक नहीं हो जाता.
अब इस मामले में मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने रामसेवक पैकरा का बचाव करते हुए विपक्ष पर चुटकी ली है. मंत्रियों के बाबाओं के पास जाने और चावल बाबा के रूप में खुद को पहचाने जाने वाले रमन ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव भी ‘ बाबा ‘ हैं. दरअसल सीएम के टी एस सिंहदेव को बाबा कहे जाने की मंशा स्पष्ट थी. टी एस सिंहदेव को बाबा के नाम से जाना-पहचाना जाता है. लिहाजा सीएम ने चुटकीभरे अंदाज में नेता प्रतिपक्ष को बाबा कहा. सीएम ने कहा कि बाबाओं के पास हर कोई जाता है.
रामसेवक पैकरा उस वक्त कंबल वाले बाबा के पास पहुंचे थे, जब वह सरगुजा के दौरे पर थे. उन्हें कंबल बाबा की जानकारी मिली थी कि वह शुगर समेत कई बीमारियों का शर्तिया इलाज करता है. गृहमंत्री लाव लश्कर लेकर कंबल बाबा के शरण में ना केवल पहुंचे, बल्कि उनका दिया प्रसाद ग्रहण किया. मीडिया में खबर बनने के बाद भी रामसेवक पैकरा ने बाबा की दवा का दूसरा डोज लेने में कोई गुरेज नहीं किया.
यह भी पढ़े-
देखिए वीडियो : मंत्री डाॅक्टर को छोड़ कंबल बाबा के पास पहुंचे इलाज कराने
फिर कंबल वाले बाबा की शरण में पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा