बलरामपुर। जब सत्ता में बैठे लोग ही अंधविश्वास फैलाने लग जाएं तो आप क्या कहेंगे. उन लोगों को कैसे जागरुक करेंगे जो आज भी अशिक्षा और पिछड़ेपन की वजह से झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र और जादू-टोना पर विश्वास करते हैं.

छत्तीसगढ़ के एक मंत्री का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो ऐसे ही झाड़-फूंक करने वाले बाबा से भभूत ले रहे हैं. सोशल मीडिया में वायरल हुए इस वीडियो में सूबे के गृहमंत्री रामसेवक पैकरा बलरामपुर के चर्चित कम्बल वाले बाबा के साथ नजर आ रहे हैं और बाबा, मंत्री जी व उनके पीएसओ को भभूत दे रहे हैं.

यह कहा जाता है कि कम्बल वाले बाबा कम्बल ओढ़ाकर और भभूत देकर सभी असाध्य रोगों का इलाज करते हैं. जिसकी वजह से वहां बड़ी संख्या में लोग अपनी बीमारी ठीक करवाने आते हैं. लिहाजा मंत्री जी भी अपनी शूगर की बीमारी से निजात पाने के लिए कम्बल बाबा की शरण में पहुंच गए और उनसे झाड़-फूंक करा कर अपनी बीमारी का इलाज करवाया.

आप ही समझ सकते हैं जब मंत्री ही अंधविश्वास को मानने लगेंगे तो ऐसे लोगों पर प्रशासन भी क्या कभी सख्ती दिखा पाएगा.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Oh5QTiQDwtI[/embedyt]