
अंबिकापुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की माता देवेंद्र कुमारी की आज तेरहवीं है. राजमाता को श्रद्धांजलि देने देश-प्रदेश के कई नेता पहुंचे हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेंगलुरू से सीधे राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री स्टेट प्लेन से अंबिकापुर गए. उनके साथ खाद्य मंत्री अमरजीत भगत भी थे. भूपेश बेंगलुरू दौरे पर गए हुए थे. वहां से सीधे अंबिकापुर रवाना हुए. भूपेश बघेल ने स्वर्गीय राज माता देवेंद्र कुमारी को श्रद्धांजलि दी और टीएस सिंहदेव को ढांढस बंधाया.
राजमाता देवेंद्र कुमारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने राज्यपाल अनुसुइया उइके पहुंची. अंबिकापुर में पहुंचने राज्यपाल ने सबसे पहले पुलिस की सलामी ली, इसके बाद वे सरगुजा पैलेस रवाना हुईं. राज्यपाल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल हेलिकॉप्टर से अम्बिकापुर पहुंचे. वहीं छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह सहित बस्तर के राजा कमल चंद भंजदेव पहुंचे.