
रायपुर. कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा के धरना प्रदर्शन पर तंज कसा है. आरपी सिंह ने कहा कि आंदोलन में बीजेपी की गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है. जिले में आंदोलन के लिए बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत को प्रभारी बनाया गया था. लेकिन दोनों में से कोई नहीं पहुंचे तो मजबूरी में इज्जत बचाने के लिए सांसद सुनील सोनी को बुलाया गया. ये घटना साबित करता है कि भारतीय जनता पार्टी गुटबाजी के दलदल में पूरी तरह डूब चुकी है. पूरे प्रदेश में किसानों ने कहीं भी भाजपा के इस आंदोलन को अपना समर्थन नहीं दिया. इससे यह साबित होता है कि उनका भरोसा भूपेश बघेल की सरकार पर बरकरार है.
गौरतलब है कि बस्तर संभाग में किसानों पर लाठीचार्ज का आरोप लगाते हुए भाजपा ने शनिवार को रायपुर के फायर ब्रिगेड चौक पर धरना का आयोजन किया था. इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री व विधायक रायपुर बृजमोहन अग्रवाल व राजेश मूणत को प्रभारी बनाया गया था. लेकिन इस आंदोलन में दोनों शीर्ष नेता ही नहीं पहुंचे. आनन-फानन में सांसद सुनील सोनी को बुलाया गया. इससे पता चलता है कि भाजपा में गुटबाजी चरम पर है. आनन-फानन में सुनील सोनी को बुलाकर प्रदर्शन की खानापूर्ति की गई.