बस स्टैंड में घूम-घूम कर जूता पॉलिश करने वाला देश का एक होनहार बेटा आज 11 वां इंडियन आइडल बन गया है, आज पूरा देश Sunny Hindustani के गानों के मुरीद है. लेकिन सन्नी के यहां तक पहुंचने का स्ट्रगल के बारे में शायद ही लोगों को पता होगा, तो चलिए हम आपको इसकी पूरी कहानी बताते है.

 सन्नी जब पहली बार वर्ष 2019 में इंडियन आइडल में ऑडिशन देने पहुंचे तब उन्होंने अपनी पूरी कहानी बया की थी. सन्नी हिंदुस्तानी ने बताया था कि वे भटिंडा के बस स्टैंड में बूट पॉलिश करते है और उनकी मां गुब्बारें बेचती है. लेकिन कई बार गुब्बारें नहीं बिकते और घर में खाने को नहीं होता तो वे घर-घर अपने और उनके (सन्नी) को खाना खिलाने चांवल भी भीख के रूप में मांगती है. उनकी इस कहानी का पूरा वीडियो पिछले वर्ष महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीटर अकाउंट में शेयर किया था, जिसके बाद से पूरे देश में सन्नी के स्ट्रगल की चर्चा होने लगी थी.  सनी की ये वीडियो किसी को भी भावुक कर सकता है, इस वीडियो को देखने के बाद आनंद महिंद्रा ने भावुक ट्वीट भी किया था.

सुने सन्नी हिंदुस्तानी के स्ट्रगल की कहानी, उन्हीं की जुबानी

https://www.facebook.com/sonytelevision/videos/2376155545934305/?t=10

आनंद महिंद्रा ने यह वीडियो दिवाली के दिन शेयर किया था और साथ में ये भी लिखा कि वीडियो देखकर आप आंखों को गीला होने से नहीं रोक पाएंगे. आनंद महिंद्रा ने बताया कि ये वीडियो उन्हें किसी दोस्त ने भेजा है, उन्होंने लिखा, “जिंदगी में ऊंचाई हासिल करने वाले लोगों के बारे में सीखने के लिए दिवाली का दिन सबसे अच्छा मौका होता है. उन्होंने ये भी कहा कि वीडियो देखते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए. मैंने यूट्यूब पर पूरा वीडियो खोजा और मैं आपको चैलेंज देता हूं कि वीडियो देखते हुए अपने आंसू रोककर दिखाएं. सोशल मीडिया ने हमारे लिए बहुत अच्छा काम किया है, अलग अलग जगहों से टैलेंट की खोज की जा रही है.”

बेटे सन्नी के वोट देने की अपील करती मां

https://www.facebook.com/rahuladwani.rahul/videos/603936873761175/