नई दिल्ली. दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 17 पर पहुंच गई है.
मौत के इन आंकड़ों की पुष्टि दिल्ली के जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने की है. जबकि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मंगलवार को मरने वाले लोगों की संख्या 13 बताई गई थी.
इतना ही नहीं अभी भी 250 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें करीब 56 से अधिक पुलिस के जवान हैं. वहीं जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर और चांदबाग में रविवार, सोमवार और मंगलवार को लगातार हिंसा हुई, जिसकी वजह से प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है और पुलिस की भारी तैनाती की है.
बता दें कि रविवार से CAA विरोधी और समर्थकों के बीच जारी हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल समेत अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है.