रायपुर. छत्तीसगढ़ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इनकम टैक्स और ईडी के अलावा अन्य केंद्रीय जांच एजेंसी की संयुक्त टीम छापा मारने विशेष विमान से रायपुर पहुंची हो.
रायपुर महापौर एज़ाज ढेबर, सरकार के बेहद करीबी माने जाने वाले आईएएस अनिल टुटेजा उनकी पत्नी मीनाक्षी टुटेजा (मीनाक्षी ब्यूटी पार्लर), पूर्व मुख्य सचिव विवेक ढ़ांढ़, कमलेश जैन, गुरूचरण होरा, सीए संजय संचेती, आबकारी ओएसडी अरुणपति त्रिपाठी समेत अन्य के यहां ये छापेमार कार्रवाई हुई है. यहां छापामार कार्रवाई के लिए करीब विशेष विमान से 200 अधिकारियों की टीम पहुंची है.
Big Breaking: इनकम टैक्स ने छापे में पुलिस को रखा दूर, 200 से ज्यादा CRPF के जवान मुस्तैद
एयरपोर्ट में उतरने के बाद अलग-अलग टीमें प्रदेश के सभी जिलों में रवाना हो गए है. टीम के अभी भिलाई और बिलासपुर में भी छापा मारने की जानकारी मिली है.
इतना ही नहीं टीम के रवाना होने के लिए कई ट्रेवल्स की गाड़ियों का इंतेजाम भी पहले से कर के रखा गया था. हालांकि अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये विशेष विमान रायपुर एयरपोर्ट में कितने बजे लैंड हुआ और टीमें कहा-कहा गई है.
इनकम टैक्स की टीम के साथ इस कार्ऱवाई में ईडी के अधिकारियों के भी शामिल होने की पुष्टि सूत्रों ने की है.