भूपेंद्र चौहान, रायगढ़. अनुसूचित जाति महिला के स्थान पर अनुसूचित जाति पुरुष ने निर्विरोध पंच चुनाव जीता था. इस समाचार को प्रमुखता से lalluram.com ने प्रकाशित कर रिटर्निंग ऑफिसर कि गड़बड़ी को उजागर किया था. चुनाव कार्य में इतनी बड़ी गड़बड़ी को रायगढ़ कलेक्टर ने संज्ञान में लिया है. रायगढ़ एसडीएम को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

जनपद पंचायत रायगढ़ के ग्राम कुसमुरा में पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 1 में अनुसूचित जाति महिला की जगह अनुसूचित जाति पुरुष निर्विरोध पंच निर्वाचित हुआ था, जिसका जांच प्रतिवेदन एसडीएम रायगढ़ को सौंपा गया है.

इस मामले में जनपद सीईओ ने बताया कि यदि ग्राम पंचायत कुसमुरा के किसी ग्रामीण के द्वारा लिखित शिकायत करता है तो बाकी बिंदुओं पर जांच हो सकती है, अन्यथा नहीं. अभी मामला सिर्फ एक वार्ड से संबंधित है इसलिए उसी पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़े-बड़ी लापरवाही, यहां महिला के लिए आरक्षित था सीट, और चुनाव जीत गए पुरूष उम्मीदवार, पढ़िए पूरी खबर…