हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी में ड्रग्स के साथ एक तस्कर गिरफ्तार हुआ है. आरोपी आमानाका इलाके में सप्लाई करने आया था. पुलिस को इसकी भनक लग गई. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी धर्म सिंह (40) निवासी हीरापुर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से 10 ग्राम महंगे ड्रग्स बरामद किया गया है. आम भाषा में इस ड्रग्स को चिट्टा के नाम से जाना जाता है. आरोपी के खिलाफ आमानाका थाना पुलिस कार्रवाई कर रही है.

आमानाका टीआई भरत बरेठ के मुताबिक आरोपी हीरापुर निवासी धर्म सिंह के पास से 10 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है. ग्राहक की तलाश में यह हीरापुर बिलासपुर बाईपास के पास खड़ा था. पूछताछ में इसने बताया है कि ट्रक ड्राइवरों के माध्यम से पंजाब से इसने ड्रग मंगवाया है.आरोपी पिछले एक महीने से यह काम कर रहा था.