![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुंबई. 90 का ये वो दशक था जब माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी हिट जोड़ियों में गिनी जाती थी. दर्शक इनकी ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री के इतने दीवाने थे कि, इनकी फिल्में देखने के लिए रात-रात भर सिनेमाघरों में लाइन लगाकर टिकटें लिया करते थे.
Bold Photos: अपने 34-30-32 फिगर की वजह से हिट हुई ये लड़की, अब बनी सोशल मीडिया सनसनी…
माधुरी दीक्षित भले ही 52 वर्ष की हो. लेकिन आग भी वे इतनी फीट है कि मानो उनकी उम्र महज 25 वर्ष हो. अपने जमाने में माधुरी दीक्षित के बॉलीवुड में 5 अलग-अलग एक्टर से अफेयर के चर्चे रहे. माधुरी दीक्षित के अफेयर की बात करें तो एक समय था जब माधुरी और संजय दत्त के अफेयर के किस्से आम हुआ करते थे. लेकिन फिर संजय दत्त जेल चले गए जिसके बाद माधुरी ने संजय से दुरी बना ली. इसके बाद उनके करीब अनिल कपूर आने लगे. हालांकि तब अनिल कपूर शादीशुदा थे जिसकी वजह से दोनों की बात सिर्फ अफेयर तक ही रही.
Exclusive: 3 महीने के लिए मध्यप्रदेश के बालाघाट आ रही विद्या बालन, पर करेंगी क्या ?
इसके बाद माधुरी को सलमान खान के साथ फिल्म हम आपके हैं कौन करने का मौका मिला. जिसकी वजह से दोनों के बीच नज़दीकया बड़ी और फैंस भी चाहते थे की दोनों शादी करले. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद जैकी श्रॉफ और मिथुन चक्रवर्ती संग भी माधुरी रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में रही.
लेकिन बाद में माधुरी दीक्षित ने शादी एक डॉक्टर से की. जिनका नाम हैं श्रीराम माधव नेने हैं.