रायपुर। साहू समाज ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि साहू समाज विनम्रता , संस्कारिता व विभिन्न समाजो व धर्मो के बीच आपसी सामंजस्यता ,भाई चारा, प्रेम व समरसता बनाए रखने के लिए जाना जाता है ।
लेकिन विगत दिनो मरवाही के विधायक अमीत जोगी द्वारा social media में तेली समाज के बारे में गलत तरीके से उदाहरण प्रस्तुत करते पूरे समाज को बेइज्जत करने के ईरादे से दूर्भावना वश ट्वीट किया है जिससे पूरे साहू समाज की भावना आहत हुई जिससे पूरा छत्तीसगढ़ साहू समाज में जबरदस्त रोष ब्याप्त है जिसके विरोध स्वरूप आज बुधवार को शाम 5.00 बजे बुढा पारा तालाब के पास रायपुर संभाग साहू युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयंत साहू के नेतृत्व में साहू समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा अमीत जोगी का पुतला फूंका गया । साथ ही विधायक अमित जोगी को समाज ने चेतावनी देते हुए माफी मांगने के साथ भविष्य में समाज को लेकर ऐसे गंदी टिप्पणी से बाज आने को कहा ।नही तो छत्तीसगढ़ साहू समाज का विरोध का सामना भविष्य में हर जिला, तहसील व गावों तक तैयार रहने को कहा ।
जयंत साहू ने कहाँ कि जिसकी खुद की जाति के बारे में अता पता नही वह खुद दूसरे समाज के जाति के बारे में ऐसी घटिया टिप्पणी करने में आमदा है अमित जोगी को पहले अपनी वास्तविक जाति छग को बताना चाहिए व विभिन्न जाति व धर्मो का सम्मान करना सिखे ।
जिसमें प्रमुख रूप से राजेश साहू गोपी साहू,ऋषि साहू,लीला साहू दाऊ लाल साहू, चंद्रप्रकाश साहू , दीपक साहू, मोटी साहू
चुनेंद्र साहू , विपिन साहू प्यारे साहू ,देव साहू, विष्णु साहू, रवि शंकर राबिन साहू साहू,सोमनाथ साहू डॉ अन्नू साहू अनूप साहू,मोहन साहू प्रकाश साहू शैलेन्द्र साहू कृष्णासाहू ,शशिकांत साहू,भनेश्वर साहू,मोहित ,लोकेश साहू कृष्णा साहू भूषण साहू,डॉक्टर दिनेश साहू सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग इस पुतला दहन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।