लंदन. फेसबुक (FaceBook) ने लंदन स्थित अपने तीन कार्यालयों को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया है. कंपनी ने यह फैसला अपने एक कर्मचारी में कोविड-19 की जांच पॉजिटिव आने के बाद लिया.

 मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक ने अपने एक कर्मचारी के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने 3,000 कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है. यह कर्मचारी सिंगापुर का था और 24 से 26 फरवरी के बीच लंदन के कार्यालयों में गया था.

देखिए सबूत, 24 घंटे आलिया भट्ट के साथ रहते है रणबीर कपूर…

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है, “हमारे सिंगापुर कार्यालय के एक कर्मचारी के कोविड-19 पॉजिटिव होने का पता चला है. उसने 24 से 26 फरवरी, 2020 के बीच हमारे लंदन कार्यालयों का दौरा किया था.” “लिहाजा हम सफाई के लिए सोमवार तक अपने लंदन स्थित कार्यालयों को बंद कर रहे हैं. इस दौरान कर्मचारी घर से ही काम कर रहे हैं.” बता दें कि ब्रिटेन में कोरोनावायरस के 163 मामले सामने आ चुके हैं.