दिल्ली। दुबई के राजकुमार शेख हमदान ने अपने एक काम से करोड़ों लोगों के दिल जीत लिए। इस प्रिंस ने कैंसर से पीड़ित भारतीय बच्चे के लिए ऐसा काम किया जिसके लिए उनकी हर कोई तारीफ कर रहा है।

दरअसल, दुबई के राजकुमार शेख हमदान ने दिल को छू लेने वाला काम करते हुए अपने कैंसर पीड़ित फैन से मुलाकात की। कैंसर से जूझ रहे सात साल के भारतीय बच्चे से जब वह मिले तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। शेख हमदान ने बच्चे के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है।

दरअसल, थर्ड स्टेज के कैंसर से जूझ रहे हैदराबाद के अब्दुल्ला हुसैन ने सोशल मीडिया के जरिए इच्छा जताई थी कि वह अपने आदर्श शेख हमदान से मिलना चाहता है जिसके बाद मीडिया के जरिये ये खबर राजकुमार तक पहुंची। फिर राजकुमार हमदान ने देर न लगाते हुए कई सारे गिफ्ट लेकर उस बच्चे से मिलने पहुंच गए।