दिल्ली। कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया अब भाजपाई हो गए हैं। सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर जो झटका पार्टी को लगा है, उससे उबरने में खासा वक्त लगेगा।

ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के बाद आज दो दिन के दौरे पर भोपाल पहुंचेंगे। इस दौरे मेें सिंंधिया अपनी ताकत और दमखम दिखाएंगे। वे कल राज्य के भाजपा नेताओं के साथ राज्यसभा के लिए पर्चा दाखिल करेंगे। सिंधिया के समर्थन में मध्यप्रदेश के तीन जिलों के कांग्रेस जिलाध्यक्षों समेत करीब 15 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

उधर, ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ते ही पार्टी में हाहाकार मच गया है। उनके समर्थन में मध्यप्रदेश के ग्वालियर, गुना, शिवपुरी के कांग्रेस जिलाध्यक्षों समेत करीब 15 हजार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सिंधिया के मास्टरस्ट्रोक से कांग्रेस के रणनीतिकार चारों खाने चित हो गए हैं।