अभिषेक सेमर, तखतपुर। मानसिक रूप से कमजोर 35 वर्षीय महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इसमें पीड़िता की सगी भाभी की शह पर आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई है.
मामला जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र की है. थाना प्रभारी पारस पटेल ने बताया कि घटना की रिपोर्ट पीड़िता की चाची की ओर से थाने में दर्ज कराई गई है. प्रार्थिया ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य गमी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे. इस दौरान घर में पीड़िता की सगी भाभी ही थी. जब घर के सदस्य कार्यक्रम से वापस घर लौटे तो पीड़िता अपने कपड़े को ठीक करते हुए घर के बाहर निकल रही थी, और कमरे से आरोपी विकास तिवारी उर्फ पप्पू निकला.
इस पर पीड़िता से उसकी चाची ने घटना के संबंध में पूछा तो पीड़िता ने आप बीती बताई और रोने लगी. पीड़िता की सगी भाभी ने भी आरोपी को दुष्कर्म की घटना को कारित करने में सहयोग किया. लिहाजा, तखतपुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी विकास उर्फ पप्पू तिवारी व सह-आरोपी सगी भाभी के खिलाफ धारा 376 के तहत दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर विवेचना में ले लिया है. पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है.