रायपुर. आज पूरे देश में ज्योतिरादित्य सिंधिया सुर्खियों में है. सुर्खियों में इसलिए क्योंकि उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी से अपने राजनीतिक करियर की शुरूवात की है.लेकिन क्या आप ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी के बारे में जानते है, क्या आपने कभी उनको देखा है कि वो कितनी सुंदर है ? क्या आप जानते है की वो कहा कि राजकुमारी है ?
तो चलिए आपको इसके बारे में विस्तृत रूप से बताते है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की शादी बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी प्रियदर्शिनी राजे के साथ 12 दिसंबर 1994 को हुई थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया को बडोदरा की गायकवाड़ रियासत की राजकुमारी पहली नजर में ही भा गई थीं. जब सिंधिया 1993 में अमेरिका की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में स्टडी करके वापस भारत आए तो उनकी शादी की चर्चा होने लगी.
इसी दौरान उनका रिश्ता बड़ोदरा के गायकवाड़ खानदान की प्रिसेंज प्रियदर्शिनी के साथ तय हुआ. इससे पहले सिंधिया एक फैमिली फंक्शन में पहले भी प्रियदर्शिनी से मिल चुके थे, लेकिन इसके पहले ही उनकी मां माधवीराजे सिंधिया ने उन्हें ग्वालियर रियासत की बहू बनाने का निर्णय ले लिया था.
वहीं एक फैमिली फंक्शन में माधवीराजे की मुलाकात भी प्रियदर्शिनी से हुई थी. उस समय प्रियदर्शिनी की उम्र 13 साल थी. तब माधवीराजे ने कहा कि यह लड़की बहुत सुंदर है.
इससे पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ोदरा रियासत की राजकुमारी पहली ही नजर में भा गई थीं. वहीं मुलाकात के ठीक तीन साल बाद 12 दिसंबर 1994 में दोनों एक दूसरे के हो गए थे.