सत्यपाल सिंह, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़त प्रकोप के बीच कई सरकारी संस्थानों, कार्यालयों और निजी संस्थानों को बंद कर दिया गया. यहाँ तक की रायपुर सहित प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में धारा-144(1) लागू कर दिया गया है. सरकार की कोशिश है कि कहीं भी लोगों की भीड़ जमा न हो और उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके.
लेकिन इन सबके बीच राजधानी रायपुर में एक ऐसी जगह भी है जहाँ हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहते हैं. यहाँ तक कि दूसरे राज्यों से भी लोगों यहाँ पहुँते हैं. इस जगह का नाम है रजिस्ट्री कार्यालय. जी हाँ रजिस्ट्री कार्यालय में रोज सैकड़ों की संख्या में लोग पहुँच रहे हैं. मार्च का महीना चल रहा है. लिहाजा भीड़ अधिक रहती है. लेकिन इसके बाद भी यहाँ सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदम का कोई असर नहीं दिखता.
उप पंजीयक आर. एल. साहू ने बताया कि हमने कार्यालय बंद के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है. जैसे ही आदेश मिलेगा कार्यालय को बंद किया जाएगा. यहाँ रोज़ तीन सौ से चार सौ की संख्या में रजिस्ट्री किया जा रहा है. रजिस्ट्री के लिए दिल्ली मुंबई जैसे दूर दराज़ राज्यों से लोग यहाँ आते हैं.
तस्वीरों को देख के यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहाँ किस तरह के हालात है. वैसे यहाँ पर सेनेटाइजर और मास्क भी नहीं है. इसका उपयोग आम लोग तो छोड़िए अधिकारी-कर्मचारी भी नहीं कर पा रहे हैं. चूँकि सरकार स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि सभी ऐसे स्थान, संस्थान को बंद किया जाना है जहाँ बड़ी संख्या में भीड़ जुटती है, तो फिर सवाल यही है कि रजिस्ट्री कार्यालय कों क्यों अब तक बंद नहीं किया गया है ? क्या यहाँ पर कोरोना वायरस को लेकर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है ? वैसे स्थिति में जब रायपुर में एक केस पॉजिटिव मिल चुका है.