रायपुर- इंद्रमणि मिनरल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में आए इंकम टैक्स की दबिश के बाद कई अहम खुलासे हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी के संचालक सुनील अग्रवाल का मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के भाई यशवंत अग्रवाल से बिजनेस रिलेशन हैं. बिजनेस डील के तहत कुछ अहम दस्तावेज इंकम टैक्स विभाग को मिले थे, लिहाजा उन दस्तावेजों के आधार पर इंकम टैक्स की इनवेस्टिगेशन टीम य़शवंत अग्रवाल के ठिकानों पर भी दबिश देकर दस्तावेजों की पड़ताल में जुट गई है.  इंकम टैक्स विभाग के सूत्र बताते हैं कि कंपनी में चार डायरेक्टर औऱ इससे जुड़े सभी बिजनेस एसोसिएट्स के ठिकानों पर भी छापे की कार्रवाई की गई है. आईएमआईपीएल के अकलतरा स्थित ग्रीन फिल्म प्राइवेट फ्रिगेट टर्मिनल रेलवे साइडिंग को भी इंकम टैक्स की इनवेस्टिगेशन टीम ने कवर किया है.

प्रारंभिक इनवेस्टिगेशन में ये बाते सामने आई है कि यशवंत अग्रवाल की खुद की तीन फर्म  विश्व भारती लाॅजिस्टिक प्राइवेट लिमिलेड, विश्व भारती इंफ्राकाॅन प्राइवेट लिमिटेड औऱ सांभवी एनर्जी एंड कोल बेनेफिकेशन प्राइवेट लिमिटेड संचालित हैं.

इसके अलावा बताया जा रहा है कि कंपनी में सुनील कुमार अग्रवाल, प्रकाश चंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल और जितेंद्र सिंह हेड डायरेक्टर हैं.

 

इंकम टैक्स की इनवेस्टिगेशन टीम इनसे जुड़े तमाम ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है. इंकम टैक्स की ये कार्रवाई संचालक सुनील अग्रवाल के तेलीबांधा स्थित ऐश्वर्या रेसीडेंसी, कोरबा, बेलतरा, दीपका के कोलवाशरी में चल रही है. इसके अलावा यशवंत अग्रवाल के रामसागरपारा स्थित ठिकाने में कार्रवाई जारी है.