स्पोर्ट्स डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ी लीग है, और इस लीग में खेलने की हर किसी की तमन्ना होती है, लेकिन इस बार आईपीए का सीजन-13 अधर में लटक गया है, वजह है कोरोना वायरस, पहले आईपीएल का सीजन-13, 29 मार्च से खेला जाना था लेकिन इसे 15 अप्रैल तक के लिए अभी टाल दिया गया है. और आगे इस लीग का इस साल क्या होगा कोई नहीं जानता. लेकिन आईपीएल के सीजन-13 को लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वार्नर को लेकर उनके मैनेजर ने बड़ी बात कही है.
ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर डेविड वार्नर को लेकर उनके मैनेजर ने कहा है अगर आईपीएल का सीजन-13 खेला जाता है तो उसमें डेविड वार्नर जरूर खेलेंगे. भले ही दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप जारी रहे.
गौरतलब है कि आईपीएल में दुनियाभर के स्टार क्रिकेटर हिस्स लेते हैं, और इस लीग में आकर्षण के बड़े केंन्द्र रहते हैं, और दुनिया के अधिकतर क्रिकेटर आईपीएल में खेलने की इच्छा भी रखते हैं.
आईपीएल के सीजन-13 के लिए भी 17 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अलग अलग फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम के लिए सेलेक्ट किया है. तो वहीं दूसरी ओर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अभी भी इस बात को लेक समीक्षा कर रहा है कि उसके खिलाड़ियों को इसका हिस्सा बनने की परमीशन दी जाए या नहीं.