बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की याचिका पर उनके वकील ने हाईकोर्ट में अपनी बहस पूरी कर ली. उनकी बहस पूरे एक हफ्ते चली. पिछले मंगलवार से मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस राधाकृष्णन और जस्टिस शरद गुप्ता की युगल खंडपीठ में रोज़ाना चल रही है. इस मामले में बुधवार को भी सुनवाई जारी रहेगी.

जाति मामले के लिए गठित हाईपावर कमेटी ने अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना था. इसके फैसले के खिलाफ अजीत जोगी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है. पिछले हफ्ते से इस मामले की रोज़ाना शुरु हो गई है. मंगलवार से अजीत जोगी के वकीलों की टीम ने अपनी दलीलें शुरु की थी जो अब पूरी हो गई है. जोगी के वकीलों की दलीलें खत्म होने के बाद सरकार की ओर से महाधिवक्ता जुगल किशोर गिल्डा ने मंगलवार को बहस शुरु की.

महाधिवक्ता गिल्डा की बहस बुधवार को भी जारी रहेगी. इसके बाद तीसरे पक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग एवं उसके अध्यक्ष नंदकुमार साय की ओर से उनकी वकील रक्षा अवस्थी और वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्र नाथ अवस्थी अपनी बहस शुरु करेंगे. उनकी बहस के बाद चौथा पक्ष संतकुमार नेताम अपना पक्ष रखेगा.