टोमनलाल सिन्हा,मगरलोड। धमतरी जिले के मगरलोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मड़ेली में प्रेस प्रसंग के कारण युवक रूप सिंह कमार की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने पत्नी, देवर और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रूपसिंग कमार 29 वर्षीय का शव उसके ही कमरे से बरामद हुआ है. पुलिस के कड़ाई से पूछताछ पर मृतक के पत्नी दसरी बाई ने सीने में दफ्न सारे राज उगल दी. उसने बताया कि हमेशा प्रेम प्रसंग की आशंका को लेकर पति झगड़ा करता था. जिस कारण गला दबाकर पति की हत्या कर दी गई. मेरे भाई श्रवण के साथ पति का झगड़ा हुआ था जिसके कारण वहां हमेशा रंजिश निकालना चाहता था. वही देवर रुपेश मुझे रखने के लिए मेरे पति को रस्सी से बांधकर मौत के घाट उतार दिया. जिसका विरोध करने पर मुझे भी जान से मारने की धमकी दी गई. जिस कारण चुप रही.

मृतक के गले में चोट के निशान मिले हैं. तीनों ने मिलकर गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया. मगरलोड पुलिस द्वारा तीनों से कड़ी पूछताछ के बाद हत्या करने का बात कबूली है. तीनों आरोपी को मगरलोड पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. मगरलोड पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रहे हैं. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.