भोपाल. मध्यप्रदेश में पन्द्रह महीने बाद फिर भाजपा सरकार बन गई. 3 मिनिट के समारोह में शिवराज सिंह चौहान ने चौथी बार मुख्यमंत्री की शपथ ली. यह एक रिकार्ड है.
आज एक दूसरा भी रिकार्ड बना, नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देने वाले इस विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव अपने इस्तीफे में चूक कर गये और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के स्थान पर प्रमुख सचिव विधानसभा को त्यागपत्र भेज दिया, वायरल हुआ यह त्यागपत्र प्रमुख सचिव विधानसभा को ही सम्बोधित है.
नई सरकार बनने ही मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव का तबादला भी हो गया. सरकार ने 1985 बैच के सीनियर आईएएस इकबाल सिंह बैस को नया मुख्य सचिव बनाया है. इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिए गए है.
इकबाल सिंह बैंस इस समय राजस्व मंडल में अध्यक्ष हैं, पहले की शिवराज सरकार में वे सीएमओ में भी रह चुके हैं.