रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा का चालू बजट सत्र कल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए यह फैसला लिया गया है. पिछली बैठक में सदन की कार्यवाही 26 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी, लिहाजा गुरूवार को सदन की बैठक होगी.
चूंकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में बजट पेश कर दिया था, लेकिन विभागवार चर्चा बाकी थी. ऐसी स्थिति में विभागों के अनुदान मांगों को पारित करने के लिए गिलोटिन का सहारा लिए जाने का निर्णय लिया गया है. बजट सत्र में विभागों के अनुदान मांगों को बिना चर्चा पारित कराने की प्रक्रिया गिलोटिन कहलाती है. राज्य गठन के बाद यह पहला मौका होगा, जब छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट अनुदान मांगों को पारित करने के लिए गिलोटिन का सहारा लिया जाएगा.
पत्रकारों के प्रवेश पर विधानसभा सचिवालय ने लगाया प्रतिबंध
विधानसभा के बजट सत्र की गुरूवार को होने वाली बैठक के कवरेज से पत्रकारों को दूर रखा गया है. विधानसभा में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. कोरोना वायरस (COVID 19) संक्रमण के बचाव के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया है. विधानसभा सचिवालय ने इसकी सूचना दे दी है.