रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन के साथ अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें स्थगित की जा चुकी हैं. ऐसी स्थिति में किर्गिस्तान में फंसे छत्तीसगढ़ के करीब 500 मेडिकल छात्रों को वापस लाने मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है.
किर्गिस्तान में फंसे मेडिकल छात्रों में बलरामपुर विधायक बृहस्पत सिंह का पुत्र भी शामिल है. जानकारी मिलने पर उन्होंने वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए छात्रों से बात की. उनकी स्थिति के बारे में जाना और उन्हें ढांढस बंधाया कि वे उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं.
बच्चों की घर वापस लौटने की व्याकुलता को देखते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर छात्रों की वापस का आग्रह करते हुए पांच सौ छात्रों की सूची भी सौंपी. मंत्री अमरजीत भगत ने पीएमओ और विदेश मंत्रालय में भी बात की, ताकि छात्रों को किसी तरह की तरह की तकलीफ न हो.