रायपुर। देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 150 करोड़ रुपये डोनेट करेगा. एनएमडीसी के चेयरमैन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,”देश में COVID 19 से उत्पन्न होने वाले मुश्किल समय से निपटने के लिए, #NMDC #PMCARES FUND को 150 करोड़ रुपये का दान देगा. यह एक छोटा सा योगदान है.”
To deal with the difficult times arising out of COVID 19 in the Country, #NMDC will be donating Rs.150 crore to #PMCARES FUND. It is a small contribution from @nmdclimited for a National Cause on the appeal of @narendramodi ji our Hon PM. @dpradhanbjp @PMOIndia @SteelMinIndia
— CMD NMDC @baijendra (@baijendra) March 30, 2020