Naresh Goyal Bail Hearing: बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को मेडिकल आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दे दी. उन्हें 1 लाख रुपये का बांड भरना होगा और वह मुंबई से बाहर नहीं जा सकेंगे. गोयल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सितंबर में गिरफ्तार किया था.

गोयल ने चिकित्सा और मानवीय कारणों का हवाला देते हुए अंतरिम जमानत की मांग की थी. उन्हें और उनकी पत्नी अनीता गोयल दोनों को कैंसर है. 3 मई को हुई सुनवाई में बॉम्बे हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. ईडी ने जमानत का विरोध किया था. यह भी कहा गया कि निजी अस्पताल में उनका प्रवास एक महीने तक बढ़ाया जा सकता है.

केनरा बैंक के साथ धोखाधड़ी के आरोपी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल 6 जनवरी को मुंबई की विशेष अदालत में रोने लगे. फिर उन्होंने अदालत से कहा कि वह जीवन की उम्मीद खो चुके हैं. मेरी तबीयत बहुत ख़राब हो गयी है. इससे तो अच्छा होगा कि जेल में ही मर जाऊं. इसके साथ ही नरेश गोयल ने हाथ जोड़ लिए. गोयल ने ये भी कहा था- मैं अपनी पत्नी अनीता को बहुत मिस करता हूं. वह कैंसर की आखिरी स्टेज पर हैं. इसके बाद जज ने कहा कि तुम्हें बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा.

गोयल को केनरा बैंक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया था

गोयल पर केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. ईडी ने कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में पिछले साल 1 सितंबर को नरेश गोयल को गिरफ्तार किया था. नरेश की पत्नी अनीता गोयल को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उन्हें जमानत दे दी गई थी.

तीन प्वाइंट में समझें पूरा मामला

जेट एयरवेज को 848.86 करोड़ रुपये की क्रेडिट लिमिट और लोन दिया गया था, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया है. 29 जुलाई 2021 को इस खाते को फ्रॉड घोषित कर दिया गया. 5 मई को सीबीआई ने मुंबई में गोयल के दफ्तर समेत 7 ठिकानों की तलाशी ली थी. नरेश गोयल, पत्नी अनीता और जेट एयरवेज के पूर्व निदेशक गौरांग शेट्टी के घरों पर भी छापेमारी की गई.

सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ईडी ने 19 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया. फिर ईडी ने गोयल और उनके सहयोगियों के परिसरों पर छापेमारी और तलाशी भी ली.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H