शिकागो। विशालकाय चूहे की प्रजाति का पता चला है. आकार में यह चूहा 18 इंच बड़ा है और इसका वजन दो पाउंड है. इसे दक्षिण पेसिफिक आइलैंड में खोजा गया है. चूहे की इस प्रजाति ‘वीका’ को खोजने में 80 साल लगे हैं. उसमें भी इस प्रजाति का सिर्फ एक ही चूहा खोजा गया है. कहा जा रहा है कि यह चूहा अपने नुकीले दांतों से कठोर नारियल फोड़ सकता है. चूहे की यह नई विशालकाय प्रजाति अपनी कमी के कारण गंभीर रूप से विलुप्त प्राय है. दूसरा उद्योगों के चलते भी इस पर खतरा है, इस चूहे को खोजने वाले शिकागो के फील्ड म्यूजियम के मैमलॉजिस्ट डॉ. टायरोन लेवरी के अनुसार, ‘चूहे की इस नई प्रजाति विका का मिलना अदभुत है. यह चूहा काफी बड़ा है. यह पहला चूहा है, जिसे 80 साल बाद खोजा गया. ऐसा नहीं है कि इतने लंबे समय तक लोगों ने इसे खोजने की कोशिश नहीं की. लेकिन, इसका पता लगाना काफी मुश्किल था.‘ ब्रिटेन में रहने वाले काले चूहे के मुकाबले यह चार गुना बड़ा है. ब्रिटेन का काला चूहा 10 इंच से ज्यादा लंबा नहीं हो पाता. वहीं इसकी लंबाई 18 इंच है. इसके बाल भूरे रंग के हैं. इसकी पूंछ पर बाल नहीं हैं और यह इसके शरीर के बराबर ही लंबी है. पिछले दो दशक से इस चूहे का अस्तित्व संदिग्ध था लेकिन, इस एक चूहे का मिलना, इस प्रजाति पर अन्य रिसर्च के लिए प्रोत्साहित तो करेगा ही.