छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पर जोगी एक दूसरे पर हमले जारी रखे हुए हैं. इस बार जोगी खेमे ने भूपेश पर हमले के लिए कांग्रेस के विधायक आरके राय और पूर्व मंत्री विधान मिश्रा को आगे किया है. पूर्व मंत्री विधान मिश्रा और विधायक आर के राय ने कहा कि जांच रिपोर्ट आ गई है. पहली रिपोर्ट में पाया गया है कि ग्राम कुरूदडीह में भुपेश बघेल के परिवार ने जमीन पर कब्जा किया है. इस रिपोर्ट की प्रति भी मीडिया को दी गई.
इस मामले में दो रिपोर्ट अभी और आना बाकी है. दोनों नेताओं का आरोप है कि जमीन कब्जे में भूपेश बघेल के पिता पत्नी, बेटा और उनकी बहने लिप्त हैं. विधान मिश्रा ने सरकार से मांग की है कि भूपेश बघेल और उनके परिवार पर दंडात्मक कार्रवाई हो.
विधान मिश्रा ने पूछा है कि बात- बात पर सीबीआई की जांच की मांग करने वाले भूपेश अब इस मामले की जांच क्यों नही करवाते.