रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना के मद्देनज़र प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंडेबकर(मेकाहारा) को कोविड-19 अस्पताल के तौर पर तैयार किया जा रहा है. अस्पताल में नव-निर्माण जारी है. खुद स्वास्थ्य मंत्री अपनी निगरानी में अस्पताल की तैयारियों को देख रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो ट्वीट करते हुए तैयारियों की जानकारी साझा किया है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के लिहाज विशेष वार्ड मेकाहारा में तैयार किया जा रहा है. यहाँ 500 बेड की सुविधा होगी. इसकी तैयारियाँ जारी है. लगातार समीक्षा की जा रही है. बहुत जल्द मेकाहारा भी एम्स की तरह कोरोना के मरीजों के लिए तैयार हो जाएगा. छत्तीसगढ़ में कोरोना के खिलाफ जंग जारी है. हम लोगों की सुरक्षा के लिए सजग हैं.

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में एम्स और जदलपुर में भी अभी कोरोना मरीजों का टेस्ट और इलाज हो रहा है. प्राइवेट अस्पताल में अपोलो बिलासपुर में भी सुविधा है. लेकिन अब छत्तीसगढ़ में बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पाताल को भी कोवि़ड-19 अस्पताल के तौर पर तैयार किया जा रहा है.

देखिए वीडियो