लक्ष्मीकांत बंसोड,डौंडी। बालोद जिले के डौंडी स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में लापरवाही देखने को मिला है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना छोड़ उसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है. बैंक में पैसा निकालने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी हुई है. प्रशासन लगातार कोरोना में संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में ऐसी स्थिति लगातार सामने आ रही है. चाहे वो बाजार हाट का मामला हो या बैंकों से पैसे निकालने के मामले हो.
कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से केंद्र सरकार ने जनधन खाते के जरिए लोगों को पैसे दिए हैं. जिसे निकालने के लिए कई गांव के लोग बैंकों के सामने लंबी-लंबी कतार लगाए खड़ें है. लेकिन बैंक प्रबंधन की ओर से इस भीड़ को रोकने के लिए किसी प्रकार का कोई समुचित उपाय नहीं किया गया है. कहीं ना कहीं ऐसे मामलों में बैंक की भी एक बड़ी लापरवाही कही जा सकती है. जो लगातार भीड़ आने के बावजूद इन्हें रोकने के लिए किसी तरह का कोई कारगर कदम नहीं उठा रही है.