रायपुर। लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों की मदद के लिए रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (राडा) और छत्तीसगढ़ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (काडा) ने मिलकर सहयोग करने का निर्णय लिया. राडा और काडा की ओर से मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 10 लाख रुपए का चेक मंत्री मोहम्मद अकबर को भेंट किया. इस योगदान के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आभार जताया है.
रायपुर ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा कोरोना संक्रमण से लड़ने एवं जरूरतमंदों की मदद हेतु "मुख्यमंत्री सहायता कोष" में 10 लाख रूपये की राशि प्रदान की गयी है।
मैं RADA के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ।#आपका_दान_जीवनदान
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 17, 2020
मंत्री मोहम्मद अकबर को चेक भेंट करने के दौरान राडा के अध्यक्ष मनीषराज सिंघानिया और अमर परवानी मौजूद थे. इस संबंध में जानकारी देते हुए मनीषराज सिंघानिया ने बताया कि वायरस के संक्रमण से जूझ रहे प्रदेश में वंचितों की मदद के लिए लोग अपने-अपने सामर्थ्य के अनुसार आगे आ रहे हैं. संकट की ऐसी घड़ी में राडा और काडा ने संयुक्त रूप से सहयोग करने का निर्णय लिया.
मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए दस लाख रुपए तो रायपुर कलेक्टर को एक ट्रक चावल दिए जाने की जानकारी देते हुए सिंघानिया ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय है. इस संक्रमण से लड़ने में हम उनके साथ खड़े हैं.