दिल्ली। देश के कई हिस्सों में कोरोना गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, वहीं दो राज्यों से इसको लेकर अच्छी खबर आ रही है। गोवा के बाद मणिपुर भी कोरोना मुक्त राज्य हो गया है।
अभी दो दिन पहले ही गोवा की सरकार ने राज्य के कोरोना मुक्त होने का ऐलान किया था। अब गोवा के बाद मणिपुर से भी इसे लेकर अच्छी खबर आ रही है। कोरोना के खिलाफ देश युद्धस्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। ऐसे में दो राज्यों से राहत भरी खबर आई है। गोवा के बाद अब मणिपुर कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गया है। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने ट्वीट करके ये जानकारी लोगों को दी। उन्होंने ट्वीट कर कहाकि ‘मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि अब मणिपुर कोरोना से मुक्त हो गया है। सभी मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है राज्य में वायरस का कोई नया मामला भी सामने नहीं आया है।’
दरअसल, मणिपुर में कोरोना संक्रमण के दो मामले सामने आए थे। दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राज्य कोरोना से मुक्त हो गया है। राज्य की पहली संक्रमित मरीज 23 साल की महिला थी, जो ब्रिटेन से लौटी थी। वहीं 65 साल का दूसरा मरीज दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद वायरस की चपेट में आ गया था। इन दोनों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब राज्य कोरोना मुक्त हो गया है। ये कोरोना से लड़ाई में पूरे देश के लिए अच्छी खबर है।