कांकेर। शारदीय नवरात्र पर्व के आखरी दिन जवारा विसर्जन के दौरान बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक भोजराज नाग को देवी आ गई तो वे झूपने लगे. कलश विसर्जन के दौरान विधायक भोजराज नाग को देवी आई. उन्हें हर साल चैत्र और बैशाख नवरात्र के समय देवी आती है और वह झूपने लगते हैं. वे इधर उधर जाकर लोगों को हटाने लगे. ॉ
देखें वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9QERU6ND6G4[/embedyt]
दरअसल ये वाकया अंतागढ़ इलाके का है जहां आदिवासी परंपरा के हिसाब से देवी माता की पूजा होती है. इस पूजा में स्थानीय लोग शामिल होते हैं. विधायक भोजराज देवी मां के भक्त हैं. लोगों का कहना है कि विधायक को हर साल उनकी कुलदेवी सवार होती है. इसके बाद वे झूपते हैं और फिर स्थानीय ग्रामीणों का झाड़फूंक करके इलाज करते हैं.
उनसे इलाज कराने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं. लोगों का मानना है कि जब विधायक भोजराज नाग पर देवी माता सवार होती हैं तो उनमें कई शक्तियां आ जाती हैं. जिससे वो इलाज करते हैं. इसलिए वे विधायक से इलाज कराने पहुंचते हैं. विधायक भी झाड़फूंक से ग्रामीणों का ईलाज करते हैं.