नई दिल्ली. देश में अब धीरे-धीरे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अब तक सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र को कहा जा रहा था, लेकिन महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य गुजरात की भी हालत तेजी से खराब होती जा रही है.

 पिछले एक हफ्ते में गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. पिछले एक सप्ताह में राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मामले तीन गुना बढ़े हैं. 15 अप्रैल को राज्य में कोरोना पॉजिटिव 766 लोग थे जो 22 अप्रैल को बढ़कर 2407 हो गए.

लॉक डाउन में निकलने से पहले ये वीडियो जरूर देखे

 

कोरोना की वजह से गुजरात में मरने वाले लोगों की संख्या भी करीब-करीब तीन गुना बढ़ी है. 15 अप्रैल तक राज्य में 36 लोगों की मौत हुई थी जो 22 अप्रैल को बढ़कर 103 हो गई. यानी एक सप्ताह के भीतर राज्य में कोरोना की वजह से 67 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

इस समय कोरोना से मौत के मामले में गुजरात, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है. महाराष्ट्र में कुल 270 लोगों की मौत हुई है, जो देश के किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 5649 मामले आए हैं. बुधवार को ही यहां 431 नए मामले आए.

गुजरात में बुधवार को 229 नए मामले आए. इसके बाद राजस्थान में 153, उत्तर प्रदेश में 112, दिल्ली में 92, आंध्र प्रदेश में 56, मध्य प्रदेश में 35 और तमिलनाडु में 33 नए मामले सामने आए. बुधवार को पूरे देश में कोरोना के 1273 नए मामले सामने आए.

OMG! आलिया का ये फिगर देखकर आपको नहीं होगा यकीन… कि यही है आलिया